कुरान - 96:8 सूरह अल-अलक़ हिंदी अनुवाद, लिप्यंतरण और तफसीर (तफ्सीर).
إِنَّ إِلَىٰ رَبِّكَ ٱلرُّجۡعَىٰٓ
निःसंदेह, तेरे पालनहार ही की ओर वापस लौटना है।[2]
सूरह अल-अलक़ आयत 8 तफ़सीर
2. (6-8) इन आयतों में उनको धिक्कारा है जो धन के अभिमान में अल्लाह की अवज्ञा करते हैं और इस बात से निश्चिन्त हैं कि एक दिन उन्हें अपने कर्मों का जवाब देने के लिए अल्लाह के पास जाना भी है।
सूरह अल-अलक़ आयत 8 तफ़सीर