कुरान - 85:22 सूरह अल-बुरूज हिंदी अनुवाद, लिप्यंतरण और तफसीर (तफ्सीर).
जो लौह़े मह़फ़ूज़ (सुरक्षित पट्टिका) में लिखा हुआ है।[6]
6. (21-22) इन आयतों में बताया गया है कि यह क़ुरआन कविता और ज्योतिष नहीं है, जैसा कि वे सोचते हैं, यह अल्लाह का श्रेष्ठ और उच्चतम कथन है, जिसका उद्गम "लौह़े मह़फ़ूज़" में सुरक्षित है।
सूरह अल-बुरूज आयत 22 तफ़सीर