कुरान - 86:8 सूरह अत-तारिक़ हिंदी अनुवाद, लिप्यंतरण और तफसीर (तफ्सीर).
إِنَّهُۥ عَلَىٰ رَجۡعِهِۦ لَقَادِرٞ
निःसंदेह वह उसे लौटाने में निश्चय सक्षम है।[2]
सूरह अत-तारिक़ आयत 8 तफ़सीर
2. (5-8) इन आयतों में इनसान का ध्यान उसके अस्तित्व की ओर आकर्षित किया गया है कि वह विचार तो करे कि कैसे पैदा किया गया है वीर्य से? फिर उसकी निरंतर रक्षा कर रहा है। फिर वही उसे मृत्यु के पश्चात पुनः पैदा करने की शक्ति भी रखता है।
सूरह अत-तारिक़ आयत 8 तफ़सीर