कुरान - 69:44 सूरह अल-हाक़्क़ा हिंदी अनुवाद, लिप्यंतरण और तफसीर (तफ्सीर).
وَلَوۡ تَقَوَّلَ عَلَيۡنَا بَعۡضَ ٱلۡأَقَاوِيلِ
और यदि वह (नबी) हमपर कोई बात बनाकर[7] लगाता।
सूरह अल-हाक़्क़ा आयत 44 तफ़सीर
7. इस आयत का भावार्थ यह कि नबी (सल्लल्लाहु अलैहि व सल्लम) को अपनी ओर से वह़्य (प्रकाशना) में कुछ अधिक या कम करने का अधिकार नहीं है। यदि वह ऐसा करेंगे, तो उन्हें कड़ी यातना दी जाएगी।
सूरह अल-हाक़्क़ा आयत 44 तफ़सीर