कुरान - 26:193 सूरह अश-शुअरा हिंदी अनुवाद, लिप्यंतरण और तफसीर (तफ्सीर).
نَزَلَ بِهِ ٱلرُّوحُ ٱلۡأَمِينُ
इसे रूह़ुल-अमीन[32] (अत्यंत विश्वसनीय फ़रिश्ता) लेकर उतरा है।
सूरह अश-शुअरा आयत 193 तफ़सीर
32. रूह़ुल-अमीन से अभिप्राय आदरणीय फ़रिश्ता जिबरीलल (अलैहिस्सलाम) हैं, जो मुह़म्मद सल्लल्लाहु अलैहि व सल्लम पर अल्लाह की ओर से वह़्य लेकर उतरते थे, जिसके कारण आप रसूलों की और उनकी जातियों की दशा से अवगत हुए। अतः यह आपके सत्य रसूल होने का प्रत्यक्ष प्रमाण है।
सूरह अश-शुअरा आयत 193 तफ़सीर