आसमानों और ज़मीन में जो कुछ है वह सब अल्लाह ही का है [377], और अल्लाह ने हर चीज़ को पूरी तरह घेर रखा है।
"आसमानों और ज़मीन में जो कुछ है" — इसका मतलब सिर्फ़ वही चीज़ें नहीं हैं जो हमें नज़र आती हैं या जिनका हमें ज्ञान है। बल्कि इंसानी समझ जिन चीज़ों तक पहुँचती है, उन्हें ज़िक्र करके यह बताया गया कि दिखने वाली हो या छुपी हुई, हर चीज़ अल्लाह ही की मिल्कियत है। हर मादी और ग़ैर-मादी वजूद पर अल्लाह का ही हक़ है।
आयत के आख़िर में कहा गया कि अल्लाह ने हर चीज़ को पूरी तरह घेर रखा है, यानी उसका इल्म, क़ुदरत और हुकूमत हर चीज़ पर हावी है। कोई भी चीज़ उसकी सल्तनत से बाहर नहीं, ना आसमान में, ना ज़मीन में, ना इनके पार। यह अल्लाह की कुल्ली हाक़िमियत और बेमिसाल कब्रत का खुला बयान है।
For a faster and smoother experience,
install our mobile app now.
सूरह अन-निसा आयत 126 तफ़सीर