यदि तुम उन बड़े गुनाहों से बचते रहो, जिनसे तुम्हें रोका गया है, तो हम तुम्हारे छोटे गुनाहों को क्षमा कर देंगे और तुम्हें एक आदरणीय स्थान में प्रवेश देंगे [121]
बड़े गुनाहों से बचना, छोटे गुनाहों की माफी का कारण बनता है। यह अल्लाह की रहमत को दर्शाता है कि यदि कोई व्यक्ति बड़े गुनाहों से बचता है, तो अल्लाह छोटे गुनाहों को स्वतः क्षमा कर देते हैं, भले ही उन्होंने हर छोटे गुनाह पर तौबा न की हो।
बड़े गुनाह वे हैं जो:
ध्यान दें:
कोई छोटा गुनाह, यदि उसे लगातार किया जाए, तो वह भी बड़ा गुनाह बन जाता है।
क़ुरआन में है:
जो लोग जानबूझकर अपने किए पर डटे नहीं रहते [Surah Aal-e-Imran: Ayat 135]
For a faster and smoother experience,
install our mobile app now.
सूरह अन-निसा आयत 38 तफ़सीर