194. "महीना हराम का बदला हराम महीने से है [442], और हर (नाफरमानी या ज़ुल्म) के लिए बराबर बदला है। तो जो तुम पर ज़्यादती करे, तुम भी उस पर वैसी ही ज़्यादती करो [443] जैसी उसने तुम पर की हो। और अल्लाह से डरते रहो, और जान लो कि अल्लाह परहेज़गारों के साथ है [444]।"
(सूरह अल-बक़रह – आयत 194, क़ुरआन मजीद तर्जुमा: क़न्ज़ुल ईमान)
हराम महीना कौन-से हैं?
हुड्डैबिया का सन्दर्भ:
जवाबी कार्रवाई का हक़:
इंसाफ़ पर आधारित बदला:
मकसद इन्तिक़ाम नहीं, इंसाफ़ है:
हद से आगे न बढ़ना:
तक़्वा की तालीम:
अल्लाह मुत्तक़ियों के साथ है:
For a faster and smoother experience,
install our mobile app now.
सूरह अल-बक़रा आयत 194 तफ़सीर